The central government has also given the right to surgery to the doctor of Ayurveda. The Central Council of Indian Medicine has issued a notification in this regard. The Indian Medical Association, ie IMA, has strongly condemned the move. IAM opposed the government's decision that after this step, the importance of examinations like NEET will be completely lost.
केंद्र सरकार ने आयुर्वेद के डॉक्टर को भी सर्जरी का अधिकार दे दिया है.
भारतीय चिकित्सा केंद्रीय परिषद ने इस संबंध में एक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन यानी आईएमए ने केंद्रीय चिकित्सा परिषद इस कदम की कड़ी निंदा की है। आईएएम ने सरकार के फैसले का विरोध करते हुए कहा कि इस कदम के बाद से NEET जैसी परीक्षाओं का महत्व पूरी तरह से खत्म हो जाएगा
#IndianMedicalAssociation #CentralCouncilOfIndianMedicine #AyurvedaDoctor